Jul 27, 09:14 pm
जागरण संवाददाता, रुड़की: शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने मातहतों से आदेशों का पालन नहीं करवा पा रहे हैं। दो-दो अफसरों के आदेश के बावजूद इब्राहिमपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर का भोजन नहीं बन पाया है।
रुड़की ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर दो शिक्षकों के बीच हेड मास्टर के चार्ज को लेकर विवाद है। दोनों अध्यापकों में से कोई भी हेड मास्टर का चार्ज व मिड डे मील संचालन की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। नतीजतन ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले स्कूल में एक दिन भी मिड डे मील नहीं बन पाया। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अब तक दोनों अध्यापकों को कई बार चेतावनी निर्गत करते हुए खाना बनाने के निर्देश दिए, लेकिन दोनों ही शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के आदेशों का पालन नहीं किया। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को संस्तुति रिपोर्ट भेजी। दो दिन पूर्व एडीईओ बेसिक ने भी निर्देश जारी किए कि किसी भी दशा में बच्चों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाए, लेकिन अभी भी स्कूल में दोपहर का खाना नहीं बना है।
अपर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डॉ. पुष्पा रानी वर्मा ने बताया कि यह गंभीर विषय है कि शिक्षक उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं, वह स्वयं इस मामले की जांच करेंगी। साथ ही शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
No comments:
Post a Comment