Jul 27, 10:09 pm
जागरण संवाददाता, देहरादून: रमजान का पहला जुमा। राजधानी में चारों तरफ उल्लास का माहौल रहा और रोजदारों ने जुमे की नमाज अदा कर मुल्क एवं इंसानियत की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। खुत्वा से पूर्व आलिमों ने रोजदारों को संबोधित किया। अपनी तकरीर में उन्होंने फरमाया कि रोजा केवल भूखे रहने का नाम नहीं है। इससे हम महसूस करते हैं कि गरीब-मजलूम कैसे जीवन निर्वाह करते होंगे।
जुमे की नमाज पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद के अलावा इनामुल्ला बिल्डिंग, धर्मपुर, गांधीग्राम, माजरा, ईसी रोड, लोहियानगर समेत शहर की विभिन्न मस्जिदों में अदा हुई। इससे पूर्व आलिमों ने रोजे की अहमियत समझाते हुए कहा कि रोजा हमें बुराइयों से दूर रहने की नसीहत देता है। रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया कि जुमा के दिन फरिश्ते मस्जिद के दरवाजे पर खड़े होकर वहां आने वालों की हाजिरी लिखते हैं।
उन्होंने कहा कि रोजदारों के लिए जुमे की नमाज ईद की नमाज सरीखी है। यह मोमिनों की खुशियों का दिन है और यह समझने का मौका भी कि गरीब-मजलूम भी इसी समाज का हिस्सा हैं। इसलिए अपनी खुशियों में उन्हें भी शामिल करें। यही इंसानियत है और अल्लाह का हुक्म भी।
भीनी-भीनी खुशबू से महके बाजार
जुमा होने के कारण बाजार में खासी रौनक रही। किराने की दुकानों पर तलावन (तलकर खाई जाने वाली चीजें) के लिए भीड़ उमड़ी रही। रोजदारों ने इफ्तार के लिए पापड़, कुड़लाई, रंग-बिरंगी फिंगर, आलू की चिप्स, खजूर, सिंवइयां आदि की जमकर खरीदारी की। इनामुल्ला बिल्डिंग समेत शहर के विभिन्न इलाकों में पकवानों की खुशबू से वातावरण महकता रहा।
Jul 27, 09:56 pm
जागरण प्रतिनिधि, देहरादून: लोगों को पर्यावरण व जैवविविधता के प्रति जागरूक करने के लिए वन विभाग सीएमएस वातावरण संस्था के साथ मिलकर राजधानी देहरादून में जैवविविधता फिल्म उत्सव एवं फार्म का आयोजन करने जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले उत्सव में जैवविविधता पर बनाई गई 60 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। फिल्में देहरादून के 25 अलग-अलग स्थानों में प्रदर्शित की जाएंगी। फिल्म उत्सव का शुभारंभ राज्यपाल अजीज कुरैशी 30 जुलाई को राजभवन में करेगें।
शुक्रवार को वन विभाग के मंथन सभागार में प्रेसवार्ता में प्रमुख मुख्य वन संरक्षक डॉ.आरबीएस रावत ने कहा कि यह पहला मौका है जब राजधानी देहरादून में इस तरह के फिल्म उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वन पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इस फिल्म उत्सव के आयोजन के लिए पूरे भारत में 26 जगहों का चयन किया गया था, जिसमें देहरादून भी शामिल है। 30 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले फिल्मोत्सव में जैवविविधता पर बनाई गई 60 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिन्हें जंसवत मार्डन स्कूल, वेल्हम ब्वायज स्कूल, टाइटन इंडस्ट्री समेत कुल 25 जगहों पर प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म उत्सव के दौरान विभिन्न विषयों को लेकर विचार विमर्श भी होगा। जिन से निकलने वाले मुख्य बिंदुओं को हैदराबाद में आयोजित होने वाले कॉप महोत्सव में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म उत्सव में कोई भी अपनी बनाई फिल्म को भेज सकता है। पत्रकार वार्ता में सीएमएस वातावरण की प्रिया वर्मा, मुख्य वन संरक्षक प्रचार प्रसार रंजना काला व वन संरक्षक मुख्यालय एसएस रसाइली समेत कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment