Jul 31, 10:40 pm
जाका, चौखुटिया : पूर्व में हुए समझौते का पालन न होने से प्राथमिक शिक्षक फिर भड़क उठे हैं। गुस्साये शिक्षकों ने राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार से क्रमिक अनशन प्रारंभ कर दिया है। क्रमिक अनशन में पहले दिन दिनेश रावत व भगवत सिंह बैठे। इस दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी कर उच्चाधिकारियों के खिलाफ तीव्र रोष व्यक्त किया।
अनशन स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने बीईओ पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कड़ा आक्रोश जताया। कहा कि गत 28 जुलाई को हुए समझौते के अनुरूप शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयकर फार्म-16 उपलब्ध न कराने से उन्हें फिर से आंदोलन को बाध्य होना पड़ा है, जबकि फार्म निर्गत करने की तिथि 31 जुलाई तय की गई थी। साथ ही बीईओ के कार्य प्रणाली को शिक्षक विरोधी बताया। कहा कि उनकी समस्यायें यथावत बनी हैं।
कार्यक्रम में गिरीश भट्टं, अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट, बाला दत्त शर्मा, चंदन लाल, ललित तडि़याल, तारा सिंह कैड़ा, भूपेन्द, केशर सिंह, राम बहादुर, हरीश पांडे, मीना नेगी, मंजू शर्मा, नवीन सिंह, गजेंद्र सिंह, मनोहर गोस्वामी, ललित मठपाल व गिरीश मठपाल सहित अन्य शिक्षकों ने भागीदारी की। जूनियर शिक्षक संघ ने भी अपना समर्थन दिया। वहीं व्यापार संघ के अध्यक्ष गणेश कांडपाल व भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के तारा दत्त शर्मा ने मांग को जायज बताया।
No comments:
Post a Comment