Jul 20, 10:36 pm
जाका, अल्मोड़ा: बीती आपदा में नगर में हुए भारी नुकसान के बाद भी नगर के चोक नालों को पालिका द्वारा अभी तक नहीं खोला गया है। इसी का परिणाम है कि नगर के बीचों बीच स्थित बरसाती नाला एक बार फिर अनजानी दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है।
नगर के बीचों बीच व पालिका कार्यालय के नाक के नीचे से निकल रहा मुख्य नाला लंबे समय से चोक है। वर्ष 2010 की आपदा में इसी नाले में नगर के मुख्य बाजार के बरसाती पानी के कारण तिलकपुर, थपलिया, खोल्टा, सरकार की आली समेत इससे सटे मोहल्लों में जमकर नुकसान हुआ। कई आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए तो कई स्थानों पर भूधंसाव व भूस्खलन भी हुआ। लिंक रोड पर भी इसी नाले की वजह से कई मीटर सड़क मार्ग पूरी तरह बह गया था। आपदा में हुए नुकसान के दो साल बाद भी खतरे के लिहाज से अतिसंवेदनशील यह नाला बरसात शुरू होने के बाद भी पूरी तरह चोक है। बरसात के मौसम में अगर मेघ जमकर बरसे तो पूरे नगर के पानी की निकासी इसी नाले से होगी। लेकिन नाले क
चोक होने के कारण जल दबाव में यह नाला फिर से आपदा का पर्याय बन सकता है। पर इन सब से बेखबर पालिका ने अभी तक इस नाले को खोलना मुनासिब नहीं समझा। जिससे इन मोहल्लों में खतरा अभी भी बरकरार है।
--इंसेट--
आपदा के लिहाज से नगर के सभी नालों को खोलने का कार्य किया जा रहा है। ताकि बीते वर्षो में हुई तबाही जैसे हालात से बचा जा सके। जहां तक नगर के मुख्य नाले का सवाल है उसे तत्काल खोलने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
मानिला,(अल्मोड़ा) : विकास खंड सल्ट में पिछले तीन महीनों से मांग के सापेक्ष रसोई गैस की आपूर्ति न होने से रसोई गैस की किल्लत थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं लंबे समय से नए कनेक्शनों का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं को भी राहत मिलती नहीं दिख रही है।
रसोई गैस की किल्लत को तमाम दावों के बाद भी निगम इसे दूर नहीं कर पा रहा है। पूरे विकास खंड में वर्तमान में 7552 रसोई गैस के कनेक्शन हैं। लेकिन डीबीसी व व्यावसायिक कनेक्शनों के चलते क्षेत्र में लगभग 15000 गैस सिलेंडरों की जरूरत पड़ती है। लेकिन पिछले तीन महीनों से रूक रूक कर मात्र 2 हजार सिलेंडरों की ही आपूर्ति हो रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं को अभी भी रसोई गैस की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सिलेंडरों की कमी के चलते निगम रसोई गैस के नए कनेक्शन भी वितरित नहीं कर पा रहा है। निगम के कार्यालय में वर्तमान में 800 से अधिक आवेदन नए कनेक्शनों के लिए लंबित पडे़ हुए हैं। लेकिन निगम अभी इन कनेक्शनों को वितरित करने की स्थिति में नहीं दिखता। रसोई गैस समय पर न मिलने और नए कनेक्शनों के वितरण में हो रही लेटलतीफी के चलते उपभोक्ताओं में खासा रोष व्याप्त है। उपभोक्ताओं ने शीघ्र व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment