
अनशन स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन कर्मी गांव की उपेक्षा कर रहा है जिस कारण लोगों को आज तक बिजली, संचार व सड़क का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण 18वीं सदी का जीवन जीने को मजबूर हैं। विगत 15 दिनों से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की सुध नहीं ली जा रही है। क्रमिक अनशन में कुंदन सिंह, प्रेम सिंह, गोविंद सिंह, गोविंद सिंह, लाल सिंह, कुंदन सिंह (सभी पूर्व सैनिक) मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता हर्ष सिंह व संचालन प्रवीण सिंह ने किया। सभा को हीरा सिंह, केशर सिंह, पुष्कर सिंह, दरबान सिंह आदि ने संबोधित किया।
123 आपदा प्रभावितों को 89 हजार का मुआवजा
सोमेश्वर (अल्मोड़ा): घाटी क्षेत्र में बादल फटने से मची तबाही के बाद आपदा प्रभावितों को मुआवजा राशि बंटनी शुरु हो गई है। न्याय पंचायत चनौदा के तीन गांवों के 92 किसानों को फसल क्षति पर राज्य आपदा मोचन निधि के तहत 46 हजार के चेक बांटे गए। आवासीय घरों में मलबा घुसने से हुई क्षति पर 31 प्रभावितों को 43400 रुपए के चेक वितरित किए गए।
न्याय पंचायत चनौदा के जीतब, गुरुड़ा व धौलरा के आपदा प्रभावितों को गुरुवार को उप जिलाधिकारी अजय अरोरा ने राज्य आपदा मोचन निधि के तहत स्वीकृत मुआवजा राशि के चेक बांटे। बादल फटने से अतिवृष्टि के बाद भूस्खलन व बरसाती गधेरों के उफनाने के कारण कई किसानों के खेत रोखड़ में तब्दील हो गए थे। इनमें 92 प्रभावित काश्तकारों को 500-500 के हिसाब से कुल 46 हजार रुपए के चेक बांटे गए।
इसके अलावा जिन लोगों के आवासीय मकानों में मलबा घुस आया था, उन्हें 1400-1400 के हिसाब से 43400 रुपए के चेक वितरित किए गए। उप जिलाधिकारी अरोरा ने कहा कि जिन प्रभावितों को चेक नहीं मिल सके हैं, उन्हें सोमवार तक बांट दिए जाएंगे। इस मौके पर तहसीलदार हरिराम, नायब तहसीलदार गौरीदत्त तिवारी, कानूनगो नंदन सिंह कैड़ा, पटवारी आनंद राम, रवि मोहन बिष्ट के साथ ही धौलरा के प्रधान हरीश जोशी, जीतब के मोहन नाथ गोस्वामी व गुरुड़ की मोहिनी देवी बोरा आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment