Jul 23, 10:23 pm
जाका, बागेश्वर : जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक में जिले की 13 योजनाओं के लिए 93.76 लाख की राशि स्वीकृत की गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही ने पेयजल योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजी जतायी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिपं अध्यक्ष विक्रम शाही ने कहा कि तीन साल तक योजनाओं का कार्य पूर्ण न करने वाले कार्यदायी संस्थाओं की जमानत राशि जब्त की जाएगी। उन्होंने बीसूका के तहत आवंटित लक्ष्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। ताकि जिला ए श्रेणी में रहे। परियोजना प्रबंधक स्वजल जगदीश जोशी ने बताया कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान का नाम बदलकर इसे निर्मल भारत अभियान कर दिया गया है साथ ही इसे 12वीं पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया है। जिसमें विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर भारत सरकार को उपलब्ध कराना है। बैठक में जल संस्थान की 3 पेयजल योजनाओं की संशोधित डीपीआर व जल निगम की 3 व स्वजल की 7 पेयजल योजनाओं के अंतिम भुगतान हेतु 93.76 लाख रुपयों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डा केसी ठाकुर, समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल, जल निगम के ईई एके अवस्थी, लघु सिंचाई के जीडी सिंह, जिपं सदस्य मथुरा प्रसाद व इंद्र सिंह बिष्ट, गिरजा शंकर भट्ट व अशोक लोहनी आदि मौजूद थे। संचालन जगदीश जोशी ने किया।
No comments:
Post a Comment