Jul 27, 10:46 pm
जाका, बागेश्वर : क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की विद्युत, यातायात व पानी की समस्याओं पर हंगामा काटा। सदस्यों की शिकायत थी कि उनकी समस्याओं को अधिकारी नजर अंदाज कर रहे हैं। सांसद प्रदीप टम्टा ने अधिकारियों से जनता की समस्याओं का निदान करने को कहा।
प्रमुख राजेंद्र टंगणियां की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बोहाला के ग्राम प्रधान ने कहा कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था एक माह से बाधित है जिस कारण क्षेत्र की पानी व्यवस्था बाधित हो रही हैं। त्रिभुवन नेगी ने खरई पेयजल योजना ठप होने की शिकायत की। जिपं सदस्य भूपेंद्र सुयाल ने एडीबी के तहत सड़कों की मरम्मत न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा बिलौना में सीएमओ के समीप कलवठ बनाने की मांग की। प्रधान जेके टम्टा ने कुटीर ज्योति संयोजन दिए जाने की मांग की। दिग्विजय जनौटी, रविंद्र करायत, हंसी देवी व पार्वती देवी ने विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। सांसद प्रदीप टम्टा ने अधिकारियों से गंभीरता से कार्य करने को कहा। जिपं अध्यक्ष विक्रम शाही ने शिकायतों पर निश्चित समय पर कार्रवाई को कहा। जिलाधिकारी डा वी षणमुगम ने पंचायत प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर अमल करने के निर्देश दिए। विधायक चंदन दास ने बागेश्वर नगर में बोरिंग पेयजल योजना का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। ललित फस्र्वाण ने कांडा में पेयजल व्यवस्था के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा। इस अवसर पर सीडीओ रोशन लाल, पीडी ग्राम्य विकास जीएन जोशी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, डीडीओ देवेंद्र सिंह राणा, एसडीएम तीर्थपाल सिंह, जिपं सदस्य महेश कांडपाल, मथुरा प्रसाद, केएन पंडा आदि उपस्थित थे। संचालन बीडीओ मोहन नाथ गोस्वामी ने किया।
No comments:
Post a Comment