Aug 03, 01:17 am
जागरण ब्यूरो, देहरादून: रक्षा बंधन के पर्व पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की छात्राओं ने राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी के हाथ पर रक्षा-सूत्र बांधा। वहीं, मलिन बस्तियों की महिलाओं ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।
राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्मकुमारी मंजू, माला, ब्रह्म कुमार वीर सिंह व सुशील ने राज्यपाल को राखी बांधी। साथ ही, विश्वविद्यालय के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अक्टूबर में माउंट आबू में आयोजित समारोह में सम्मिलित होने का न्योता भी दिया। राज्यपाल डा. कुरैशी ने कहा कि प्रेम, विश्वास व सम्मान का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन त्योहार धर्म, जाति, संप्रदाय, अमीर-गरीब के बीच कोई भेदभाव नहीं करता।
हाथ में रक्षा सूत्र बंधवाने का मतलब है जिंदगी भर बहन के मान-सम्मान की रक्षा के लिए वचनबद्ध होना। यही भावना समाज में आपसी प्रेम, सहयोग व सौहार्द को बढ़ाती है। घनसाली विधायक भीमलाल आर्य ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। उधर, सीएम आवास पहुंची मलिन बस्तियों की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके हाथों पर बांधे गए रक्षा सूत्र का सम्मान वह प्रदेश के विकास व जनहित में बेहतर काम करके करेंगे। राज्य निर्माण में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
राज्य सरकार महिला कल्याण, महिला स्वास्थ्य व महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान देगी। बालिकाओं की कम होती संख्या पर भी चिंता जताते हुए उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक शैलारानी, राजकुमार, उमेश शर्मा भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment