Jul 31, 10:38 pm
गरुड़ (बागेश्वर) : ब्लाक संसाधन केंद्र नौघर व राइंका गरुड़ में विद्यालय प्रबंधन समितियों का अंतिम प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। समापन करते हुए बीईओ आकाश सारस्वत ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए सभी को सामूहिक प्रयास की जरूरत है।
नौघर में प्रशिक्षण का समापन करते हुए श्री सारस्वत ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समितियों का गठन इसलिए किया गया है कि अभिभावक विद्यालय की गतिविधियों पर ध्यान दें। किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर वे उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दें। उधर, राइंका गरुड़ में प्रशिक्षण का समापन करते हुए नोडल अधिकारी बीएस गोबाड़ी ने कहा कि एसएमसी सदस्य विद्यालय की गतिविधियों पर ध्यान दें। समन्यक उमेश जोशी ने विविध जानकारियां दी। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक मोहन जोशी, प्रशिक्षण प्रभारी मोहम्मद यूसुफ, अर्जुन राणा, मनोज रावत, धर्मराज तिवारी, आनंद नेगी, चंद्रशेखर जोशी, बचे सिंह बिष्ट, नरेंद्र परिहार आदि उपस्थित थे। संचालन सह समन्वयक कांति बल्लभ बिष्ट ने किया।
No comments:
Post a Comment