Aug 04, 09:40 am
अकेला, मुंबई। तीन सौ करोड़ रुपये की संपत्ति के विवाद में एक भाई ने अपनी बहन को वेश्या बताकर उसका एसएमएस दोस्तों को भेज दिया। अमेरिका में रहने वाली आर्किटेक्ट कुसुम हरसोरा का आरोप है कि मुंबई निवासी उसका भाई प्रदीप (48) दो साल से यह शर्मनाक हरकत कर रहा है।
सामाजिक कलंक के डर को पीछे छोड़ते हुए आखिरकार कुसुम ने आरोपी के साथ रह रही अपनी मां पुष्पा के जरिये गत 31 जुलाई को गमदेवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। तीन बेटों और एक बेटी की मां पुष्पा ने कहा कि प्रदीप ने उसे खाना, दवा देने और इलाज कराने से इन्कार कर दिया था। बाद में कुसुम ने मुंबई आकर उसकी देखभाल की।
आरोपी के भाई विजय का भी कहना है कि प्रदीप ने फर्जी कागजातों और वसीयत के जरिये कई बैंकों से लोन ले रखा है। आरोपी के दूसरे भाई जितेंद्र के मुताबिक उन्होंने जालसाजी, धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा को लेकर प्रदीप के खिलाफ अदालतों में छह मुकदमे दर्ज कराए हैं। वहीं, प्रदीप का कहना है कि उसकी मां को अंग्रेजी नहीं आती। यह सब कुसुम और जितेंद्र की साजिश है।
No comments:
Post a Comment