Friday, 3 August 2012


बीटीसी प्रशिक्षितों ने डीईओ को घेरा

Jul 31, 10:37 pm
जागरण कार्यालय,बागेश्वर : शीघ्र नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी प्रशिक्षितों ने मंगलवार को डीईओ का घेराव किया। कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर उन्हें नियुक्ति प्रदान नहीं की तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। साथ ही 6 अगस्त से देहरादून में आंदोलन में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया।
प्रदेश सरकार की हीलाहवाली को देखते हुए बीटीसी प्रशिक्षित भी अब नियुक्ति के प्रति आशंकित होने लगे हैं। प्रशिक्षितों ने मंगलवार को जिला शिक्षाधिकारी का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा कहा कि सरकार द्वारा नियुक्ति के प्रति उदासीनता बरती जा रही है। इस अवसर पर शंकर सिंह बिष्ट, अल्का लोहुमी, राजकुमार सिंह, विजेंद्र डंगवाल, प्रतिभा कालाकोटी, तनुजा जोशी, गरिमा मनवाल, रिचा तिवारी, अनिल पांडे आदि उपस्थित थे।

No comments: