Friday, 3 August 2012

बारिश से तीन मकान ध्वस्त, कई मार्ग बंद


बारिश से तीन मकान ध्वस्त, कई मार्ग बंद

Jul 31, 10:34 pm
बागेश्वर : बरसात से तहसील क्षेत्र में व्यापक नुकसान के समाचार हैं। तीन मकान ध्वस्त हो गए। प्रभावित परिवारों ने अन्यत्र शरण ली है।
तीन दिन से क्षेत्र में हो रही तेज बरसात से धैना सिलंगाड़ी गांव में ललित प्रसाद पुत्र हीरा बल्लभ का दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया जबकि बजवाड़ गांव निवासी हंस राम पुत्र बची राम का मकान भी ध्वस्त हो गया। इससे उनके घर में रखा राशन व अन्य सामान मलबे में दब गया। इसके अलावा गरुड़ बाजार में स्थित जैव विविधता केंद्र की दीवार भी ढह गई। इसके अलावा तेज बरसात व गोमती नदी के तेज बहाव के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ की पेयजल लाईन भी बह गई है। इसके अलावा बरसात से कंधार-रौल्याना व जखेड़ा-गनीगांव मोटर मार्ग में भी मलबा आने से मोटर मार्ग बंद होने के समाचार हैं।
इधर कांडा तहसील के अंतर्गत ग्राम रिखाड़ी में घनानंद पंत का दो मंजिला मकान अतिवृष्टि के कारण ध्वस्त हो गया। इस घटना में घनानंद पंत का पुत्र शेखर चंद्र घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। बताया कि मलबे में दब जाने से एक मवेशी की मौत हो गयी तथा एक घायल हो गया। तहसीलदार पीएस मेहरा ने घटनास्थल का मुआयना किया।

No comments: