Tuesday, 7 August 2012


फर्जी चेक देने पर एक साल की कैद

Aug 04, 11:42 pm
जागरण कार्यालय, अल्मोड़ा: महिला को 5.75 लाख का फर्जी चेक देने वाले को कोर्ट ने एक वर्ष की कैद व सात लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह धनराशि महिला को मकान दिलाने का झांसा दे ठगी थी। मगर बाद में न आवास दिलाया और न रकम ही वापस की गई।
मामला दिसंबर-09 का है। साह सदन धारानौला निवासी आशा साह पत्‍‌नी बीएल साह के मुताबिक मकान के सिलसिले में सुनार गांव दसाईथल गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) के मनोज वर्मा पुत्र जीवन लाल वर्मा ने उससे संपर्क किया। उसने विश्वास दिलाया कि नगर में ही एक मकान बिकाऊ है। इसके लिए मनोज वर्मा ने महिला से 5.75 लाख रुपये ले लिए। मगर काफी समय बीतने के बावजूद न तो मकान दिलाया और न रकम ही वापस की गई।
बार-बार टरकाने पर आशा देवी ने आरोपी पर दबाव बनाया तो उसने चेक से भुगतान का झांसा दिया। महिला के अनुसार मनोज वर्मा ने उसे 5.75 लाख की धनराशि का चेक दिया जो अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा का था। आशा ने अपने कूर्माचल सहकारी बैंक शाखा स्थित शाखा में चेक लगाया, लेकिन धनराशि न होने से वह बाउंस हो गया। इस पर पीड़िता ने अदालत में वाद दायर किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद सुल्तान की अदालत में मामला चला। अधिवक्ता अक्षय जोशी व हरेंद्र प्रताप नेगी ने पैरवी की। शनिवार को सुनवाई के बाद सीजेएम ने आरोपी को फर्जी चेक देने के आरोप में परकाम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 (एनआइ एक्ट) के तहत एक वर्ष का साधारण कारावास तथा सात लाख जुर्माने की सजा सुनाई।

सड़कों पर मलबा, छह मकान क्षतिग्रस्त

Aug 04, 11:41 pm
जागरण कार्यालय, रानीखेत : क्षेत्र में 24 घंटे से लगातार बारिश के चलते जन-जीवन ठहर सा गया है। बारिश ने सड़कों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रानीखेत उपमंडल में एक दर्जन सड़कें मलबे से पट गई और खतरा बरकरार है। बारिश से रानीखेत व द्वाराहाट क्षेत्र में छह मकानों को क्षति पहुंची है।
पिछले दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद पिछले 24 घंटे से क्षेत्र में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है। आवाजाही में दिक्कतें पैदा हो गई हैं। रानीखेत उपमंडल अंतर्गत गत रात्रि भिकियासैंण-देघाट सड़क में किमी 13, मरचूला-स्याल्दे-देघाट में किमी 57, 58, 61, 63, 68, बरकिंडा-डोटियाल-मानिला में किमी 5, 10, 14, भतरौंजखान-जीनापानी में किमी 1, 6, भिकियासैंण-बसोट-घट्टी में किमी 19, 20 तथा बासखेत-तुराचौरा सड़क में 1,2, 3, 21, 23 में भूस्खलन के बाद मलबा आ गिरा। जिससे इन सड़कों में यातायात बाधित हो गया। शनिवार की सायं तक लोनिवि मलबा हटाकर सड़कों को खोलने के प्रयास में जुटा रहा। उक्त के अलावा चिमटाखाल-भौनखाल व शशिखाल-खुमाड़ सड़कें पहले से ही बंद हैं। इनको खोलने में कई दिन लगने के आसार हैं। लगातार बारिश के चलते अन्य सड़कों में भी बरसाती पानी के साथ छिटपुट मलबा सड़कों पर उतर रहा है। रानीखेत तहसील अंतर्गत बारिश से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। ग्राम चमडोली निवासी मोहन सिंह पुत्र चंदन सिंह का मकान अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया। ग्राम सगनेटी में जसवंत सिंह पुत्र चंदन सिंह व ग्राम पथुली में हरीश कुमार पुत्र बलराम के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। खतरा देख इन परिवारों ने अगल-बगल शरण ली है।
द्वाराहाट: तहसील अंतर्गत लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश से द्वाराहाट-कालीखोली रोड स्थित पार्वती साह पत्नी स्व. जीवन लाल साह के तिमंजिले मकान का पिछला हिस्सा ध्वस्त हो गया। इसमें जानमाल की हानि बच गई। लेकिन लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। वहीं मल्ली मिरई निवासी नंदराम पुत्र राधेराम, मल्ला कौंला में तारा चंद्र पुत्र सोबन राम के मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
तहसील अंतर्गत सिमलगांव-कांडे-सुरईखेत निर्माणाधीन सड़क का मलबा सुनाड़ी गांव के घरों में घुस गया। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसी मलबे से कैलाश चंद्र कांडपाल पुत्र भोलादत्त का गोशाला क्षतिग्रस्त हो गया। भारी वर्षा से द्वाराहट के दैरी ग्रामसभा अंतर्गत एमडी तिवारी हाईस्कूल व उसके आस-पास पानी भर गया। द्वाराहाट-सुरईखेत मोटर मार्ग में किमी 2 में भारी मलबा गिर गया तथा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
---बाक्स---
पटवारी को सूचना दें
रानीखेत : उपजिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने कहा कि आपदा की दृष्टि से प्रशासन चौकन्ना है। उन्होंने अपील की है कि किसी प्रकार की आपदा घटने पर अपने क्षेत्र के पटवारी को तुरंत सूचना दें। लोनिव प्रांतीय खंड के ईई केएस अस्वाल ने कहा कि लगातार बारिश से भूस्खलन का खतरा बरकरार है जिससे सड़कों में बाधा आने की आशंका है। उन्होंने चालकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।

No comments: