Friday, 3 August 2012

नाले में बहकर ग्रामीण की मौत


नाले में बहकर ग्रामीण की मौत

Jul 30, 10:24 pm
पिथौरागढ़/ धारचूला/ मुनस्यारी : सीमांत जिले में वर्षा का कहर जारी है। सीमांत की धारचूला और मुनस्यारी तहसील क्षेत्रों में भारी वर्षा जारी है। मुनस्यारी में एक ग्रामीण की नाले में बहने से मौत हो गई है। बलमियाधार और सुनपाल नामक स्थान पर मलबा आने से कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद हो गया है। पिथौरागढ़ के गौड़ियागांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है। मुनस्यारी का अभी भी शेष जगत से सम्पर्क भंग बना हुआ है। सभी नदी नाले ऊफान पर हैं। जौलजीवी-तल्लाबगड़ सहित 20 मार्ग यातायात के लिए बंद पड़े हैं।
मुनस्यारी में भारी वर्षा से ऊफान में आए नाले में बहने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। नया बस्ती निवासी रमेश राम 40 वर्ष रविवार की सायं जब घोरपट्टा से अपने घर लौट रहा था तो नाला पार करते समय उसकी चपेट में आकर बह गया। उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं थल-मुनस्यारी और जौलजीवी -मुनस्यारी मार्ग अभी भी यातायात के लिए नहीं खुल सके हैं। मल्ला जोहार मार्ग में पांछू और गनघर के बीच पुलिया बह गई है। तल्ला जोहार में वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो चुका है। सम्पर्क मार्ग बहने से गांवों का आपस में भी सम्पर्क भंग हो गया है।
धारचूला तहसील में भारी वर्षा से कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में चार स्थानों पर मलबा आ गया था। दो स्थानों से मलबा हटा दिया गया है परन्तु बलमियाधार और सुनपाल नामक स्थान पर भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो चुका है। विदित हो कि मंगलवार को वापस लौट रहे सातवें दल के यात्रियों को इस मार्ग से आना है। तब तक मार्ग नहीं खुलने पर यात्रा दल फंस सकता है। वहीं सोबला मार्ग बंद है। वेदा गांव में स्थिति फिर खराब हो चुकी है। लगातार मलबा गिरने से ग्रामीण भयभीत हैं। गोरीछाल के कनार गांव में भी स्थिति खराब है। बरम-कनार 16 किमी मार्ग ध्वस्त होने से कनार के ग्रामीण गांव में ही फंसे हुए हैं। जौलजीवी-तल्लाबगड़ मार्ग मलबा आने से बंद हो चुका है।
पिथौरागढ़ तहसील के गौड़ियागांव में हेमा देवी का मकान ध्वस्त हो गया। मकान ध्वस्त होने से हेमा देवी अपने तीन बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे शरण लिए हुए है। जिपं उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बोहरा ने क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण करने के बाद अपने स्तर से सहायता देने का आश्वासन दिया है।

No comments: