Aug 06, 10:15 pm
जाका, रानीखेत: स्वच्छता के प्रति जनता में जागरूकता लाने को छावनी परिषद का विशेष सफाई अभियान सोमवार को शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ केआरसी के कमांडेंट एवं कैंट के अध्यक्ष ब्रिगेडियर नवनीत कुमार ने स्वयं झाड़ी काट व झाड़ू लगाकर किया और स्कूली बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
नगर में नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देने तथा वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश देने के लिए सोमवार से छावनी परिषद का तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान शुरू हुआ। यहां आबकारी मुहल्ले से पूर्वाह्न केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर नवनीत कुमार ने झाडि़यां काटकर तथा झाड़ू लगा कर अभियान का शुभारंभ किया। उनके साथ एडम कमांडेंट कर्नल गोपाल शर्मा, कैंट के मुख्य अधिशासी अधिकारी ओमपाल सिंह, सभासद मोहन नेगी, उमेश पाठक व कमला खेतवाल आदि ने भी सफाई की। कैंट हाईस्कूल के बच्चों ने भी इसमें योगदान दिया। इस मौके पर कमांडेंट ब्रिगेडियर नवनीत छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए और उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। साथ ही पढ़ाई में अव्वल रहने की प्रेरणा दी। पहले दिन आबकारी मुहल्ले व राजपुर क्षेत्र के कुछ हिस्से में अभियान चला। यह अभियान कैंट के स्वच्छता अधीक्षक पीएस फत्र्याल, सेनेटरी इंसपेक्टर अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में चल रहा है। जिसमें कैंट के सफाई कर्मी काफी संख्या में जुटे। सोमवार को कैंट के राजेन्द्र पंत सहित कैंट हाईस्कूल के शिक्षक ललित मोहन साह, डा.भुवन पांडे, उमेश जोशी, चंदन सिंह, मंजू मठपाल, रजनी भट्ट, विनीता लोहनी आदि सहित कई सफाई कर्मचारी व छात्र-छात्राएं शामिल थीं। आज मंगलवार को हाफमून व आल्मा क्षेत्र में सफाई का लक्ष्य है।
No comments:
Post a Comment