Jul 31, 10:08 pm
जागरण कार्यालय, पिथौरागढ़ : उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर नहीं मिलने पर नगरपालिका सभासदों ने गहरा रोष जताया है। सभासदों ने शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं किए जाने पर आम जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।
नगरपालिका सभासदों ने मंगलवार को गैस प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में पिछले कुछ दिनों से फिर कुकिंग गैस सिलेंडरों की समस्या पैदा हो गई है। घंटों इंतजार करने के बाद भी आम उपभोक्ता को सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है, पहुंच वाले लोगों को आसानी से सिलेंडर मिल रहे हैं। इससे आम जनता में खासा रोष है। ज्ञापन में कहा गया है कि कुकिंग गैस वितरण व्यवस्था अविलंब सुधारी जाए। व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर सभासदों ने आम जनता को साथ लेकर सड़कों में उतरने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में राजेन्द्र सिंह बसेड़ा, हयात सिंह लुंठी, जितेन्द्र सिंह माहरा, त्रिलोक सिंह महर, चन्द्रशेखर मखौलिया, विमला मेहता, मीना देवी, पुष्पा खत्री आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment