Tuesday, 7 August 2012

शंकरदेव की गुमशुदगी के बहाने बाबा पर हमला


शंकरदेव की गुमशुदगी के बहाने बाबा पर हमला

Aug 05, 07:09 pm
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: आचार्य बालकृष्ण के बहाने योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ भारतीय संत समिति ने मोर्चा खोल दिया है। उसने बाबा पर हल्ला बोलते हुए उन्हें गुरु की गुमशुदगी, आचार्य की डिग्री, बाबा के पासपोर्ट और आचार्य के साथ सहआरोपी बने खुर्जा के प्राचार्य नरेश द्विवेदी की फरारी के लिए जिम्मेदार ठहराया। आशंका जाहिर की कि गुरु की तरह भेद खुलने के डर से सह आरोपी नरेश द्विवेदी को भी 'गायब' तो नहीं करा दिया। साथ ही गुरु स्वामी शंकर देव की रहस्यमय गुमशुदगी की सीबीआइ जांच की मांग की है।
संत समिति के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम्, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता बाबा हठयोगी और स्वामी राजेंद्र नाथ ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने बाबा के गुरु शंकरदेव की गुमशुदगी को गहरी साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि उनकी गुमशुदगी कई सारे सवाल खड़ा करती है, ऐसे में उनकी गुमशुदगी की सीबीआइ जांच होनी जरूरी है। जल्द ही इस मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की जाएगी और जिला पुलिस से भी शिकायत की होगी।
आचार्य बालकृष्ण की गिरफ्तारी पर उन्होंने दावा किया कि सीबीआइ उनकी शिकायत पर बालकृष्ण के खिलाफ जांच कर रही है। उन्होंने सीबीआइ को 29 अप्रैल 2011 को आचार्य के खिलाफ शिकायत की थी। यही वजह है कि सीबीआइ ने इस मामले में उनको वादी बनाया है।
नरेश द्विवेदी की फरारी पर संदेह
आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेल गए आचार्य बालकृष्ण मामले में सहआरोपी खुर्जा के राधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय के फरार चल रहे प्राचार्य नरेश द्विवेदी की फरारी पर शक जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि इसके पीछे भी बाबा रामदेव और उनके लोगों की ही कारस्तानी है। उन्होंने नरेश द्विवेदी को हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआइ के हवाले से कहा कि अब तक नरेश द्विवेदी को खोजने में सीबीआइ के सभी प्रयास विफल रहे हैं, इसलिए उन्हें शक है कि राज खुलने के डर से कहीं उन्हें रास्ते से तो नहीं हटा दिया।
बाबा ने भी दी पासपोर्ट पाने को गलत जानकारी
संयुक्त पत्रकार वार्ता में बाबा रामदेव पर भी पासपोर्ट पाने को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। कहा कि पासपोर्ट मामले में न सिर्फ आचार्य बालकृष्ण ने धोखाधड़ी की है, बल्कि बाबा रामदेव ने भी जन्मतिथि और जन्मस्थान को लेकर गलत जानकारी व प्रमाण दिए हैं। बाबा हठयोगी ने इसके प्रमाण को तौर पर बाबा रामदेव की ओर से पासपोर्ट कार्यालय को प्रस्तुत हलफनामे को, जिसमें उन्होंने वर्ष 1994 में बनवाए पासपोर्ट में जन्म तिथि जन्म स्थान को लेकर गलत जानकारी देने की बात स्वीकार की है। इसकी कॉपी पत्रकारों को दी गई है।

फर्जी चेक देने पर एक साल की कैद

Aug 04, 11:42 pm
जागरण कार्यालय, अल्मोड़ा: महिला को 5.75 लाख का फर्जी चेक देने वाले को कोर्ट ने एक वर्ष की कैद व सात लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह धनराशि महिला को मकान दिलाने का झांसा दे ठगी थी। मगर बाद में न आवास दिलाया और न रकम ही वापस की गई।
मामला दिसंबर-09 का है। साह सदन धारानौला निवासी आशा साह पत्‍‌नी बीएल साह के मुताबिक मकान के सिलसिले में सुनार गांव दसाईथल गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) के मनोज वर्मा पुत्र जीवन लाल वर्मा ने उससे संपर्क किया। उसने विश्वास दिलाया कि नगर में ही एक मकान बिकाऊ है। इसके लिए मनोज वर्मा ने महिला से 5.75 लाख रुपये ले लिए। मगर काफी समय बीतने के बावजूद न तो मकान दिलाया और न रकम ही वापस की गई।
बार-बार टरकाने पर आशा देवी ने आरोपी पर दबाव बनाया तो उसने चेक से भुगतान का झांसा दिया। महिला के अनुसार मनोज वर्मा ने उसे 5.75 लाख की धनराशि का चेक दिया जो अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा का था। आशा ने अपने कूर्माचल सहकारी बैंक शाखा स्थित शाखा में चेक लगाया, लेकिन धनराशि न होने से वह बाउंस हो गया। इस पर पीड़िता ने अदालत में वाद दायर किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद सुल्तान की अदालत में मामला चला। अधिवक्ता अक्षय जोशी व हरेंद्र प्रताप नेगी ने पैरवी की। शनिवार को सुनवाई के बाद सीजेएम ने आरोपी को फर्जी चेक देने के आरोप में परकाम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 (एनआइ एक्ट) के तहत एक वर्ष का साधारण कारावास तथा सात लाख जुर्माने की सजा सुनाई।

सड़कों पर मलबा, छह मकान क्षतिग्रस्त

Aug 04, 11:41 pm
जागरण कार्यालय, रानीखेत : क्षेत्र में 24 घंटे से लगातार बारिश के चलते जन-जीवन ठहर सा गया है। बारिश ने सड़कों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रानीखेत उपमंडल में एक दर्जन सड़कें मलबे से पट गई और खतरा बरकरार है। बारिश से रानीखेत व द्वाराहाट क्षेत्र में छह मकानों को क्षति पहुंची है।
पिछले दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद पिछले 24 घंटे से क्षेत्र में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है। आवाजाही में दिक्कतें पैदा हो गई हैं। रानीखेत उपमंडल अंतर्गत गत रात्रि भिकियासैंण-देघाट सड़क में किमी 13, मरचूला-स्याल्दे-देघाट में किमी 57, 58, 61, 63, 68, बरकिंडा-डोटियाल-मानिला में किमी 5, 10, 14, भतरौंजखान-जीनापानी में किमी 1, 6, भिकियासैंण-बसोट-घट्टी में किमी 19, 20 तथा बासखेत-तुराचौरा सड़क में 1,2, 3, 21, 23 में भूस्खलन के बाद मलबा आ गिरा। जिससे इन सड़कों में यातायात बाधित हो गया। शनिवार की सायं तक लोनिवि मलबा हटाकर सड़कों को खोलने के प्रयास में जुटा रहा। उक्त के अलावा चिमटाखाल-भौनखाल व शशिखाल-खुमाड़ सड़कें पहले से ही बंद हैं। इनको खोलने में कई दिन लगने के आसार हैं। लगातार बारिश के चलते अन्य सड़कों में भी बरसाती पानी के साथ छिटपुट मलबा सड़कों पर उतर रहा है। रानीखेत तहसील अंतर्गत बारिश से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। ग्राम चमडोली निवासी मोहन सिंह पुत्र चंदन सिंह का मकान अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया। ग्राम सगनेटी में जसवंत सिंह पुत्र चंदन सिंह व ग्राम पथुली में हरीश कुमार पुत्र बलराम के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। खतरा देख इन परिवारों ने अगल-बगल शरण ली है।
द्वाराहाट: तहसील अंतर्गत लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश से द्वाराहाट-कालीखोली रोड स्थित पार्वती साह पत्नी स्व. जीवन लाल साह के तिमंजिले मकान का पिछला हिस्सा ध्वस्त हो गया। इसमें जानमाल की हानि बच गई। लेकिन लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। वहीं मल्ली मिरई निवासी नंदराम पुत्र राधेराम, मल्ला कौंला में तारा चंद्र पुत्र सोबन राम के मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
तहसील अंतर्गत सिमलगांव-कांडे-सुरईखेत निर्माणाधीन सड़क का मलबा सुनाड़ी गांव के घरों में घुस गया। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसी मलबे से कैलाश चंद्र कांडपाल पुत्र भोलादत्त का गोशाला क्षतिग्रस्त हो गया। भारी वर्षा से द्वाराहट के दैरी ग्रामसभा अंतर्गत एमडी तिवारी हाईस्कूल व उसके आस-पास पानी भर गया। द्वाराहाट-सुरईखेत मोटर मार्ग में किमी 2 में भारी मलबा गिर गया तथा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
---बाक्स---
पटवारी को सूचना दें
रानीखेत : उपजिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने कहा कि आपदा की दृष्टि से प्रशासन चौकन्ना है। उन्होंने अपील की है कि किसी प्रकार की आपदा घटने पर अपने क्षेत्र के पटवारी को तुरंत सूचना दें। लोनिव प्रांतीय खंड के ईई केएस अस्वाल ने कहा कि लगातार बारिश से भूस्खलन का खतरा बरकरार है जिससे सड़कों में बाधा आने की आशंका है। उन्होंने चालकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।

रानीखेत में स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश


रानीखेत में स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश

Aug 06, 10:15 pm
जाका, रानीखेत: स्वच्छता के प्रति जनता में जागरूकता लाने को छावनी परिषद का विशेष सफाई अभियान सोमवार को शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ केआरसी के कमांडेंट एवं कैंट के अध्यक्ष ब्रिगेडियर नवनीत कुमार ने स्वयं झाड़ी काट व झाड़ू लगाकर किया और स्कूली बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
नगर में नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देने तथा वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश देने के लिए सोमवार से छावनी परिषद का तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान शुरू हुआ। यहां आबकारी मुहल्ले से पूर्वाह्न केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर नवनीत कुमार ने झाडि़यां काटकर तथा झाड़ू लगा कर अभियान का शुभारंभ किया। उनके साथ एडम कमांडेंट कर्नल गोपाल शर्मा, कैंट के मुख्य अधिशासी अधिकारी ओमपाल सिंह, सभासद मोहन नेगी, उमेश पाठक व कमला खेतवाल आदि ने भी सफाई की। कैंट हाईस्कूल के बच्चों ने भी इसमें योगदान दिया। इस मौके पर कमांडेंट ब्रिगेडियर नवनीत छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए और उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। साथ ही पढ़ाई में अव्वल रहने की प्रेरणा दी। पहले दिन आबकारी मुहल्ले व राजपुर क्षेत्र के कुछ हिस्से में अभियान चला। यह अभियान कैंट के स्वच्छता अधीक्षक पीएस फत्र्याल, सेनेटरी इंसपेक्टर अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में चल रहा है। जिसमें कैंट के सफाई कर्मी काफी संख्या में जुटे। सोमवार को कैंट के राजेन्द्र पंत सहित कैंट हाईस्कूल के शिक्षक ललित मोहन साह, डा.भुवन पांडे, उमेश जोशी, चंदन सिंह, मंजू मठपाल, रजनी भट्ट, विनीता लोहनी आदि सहित कई सफाई कर्मचारी व छात्र-छात्राएं शामिल थीं। आज मंगलवार को हाफमून व आल्मा क्षेत्र में सफाई का लक्ष्य है।

Best Funny Images