-भूमि विवाद पर छिड़ी बहस ने बनाया जानी दुश्मन
-लाठी-डंडे चले, छोटे ने बड़े को पीट-पीट कर अधमरा किया
-रामनगर में उपचार के दौरान तोड़ दिया दम
-सल्ट के अतिदुर्गम बसौली गांव में वारदात
::::::दहशत:::::
मौलेखाल सल्ट (अल्मोड़ा): भूमि के मसले पर दो भाइयों में छिड़ा विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। माहौल बिगड़ा तो दोनों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान छोटे ने बड़े भाई पर ताबड़तोड़ प्रहार कर डाले। लहुलूहान ग्रामीण को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रामनगर (नैनीताल) रेफर किया गया, जहां तड़के उसकी मौत हो गई। अलबत्ता हमलावर की गिरफ्तारी तो दूर उसके खिलाफ मुकदमा भी दायर नहीं किया गया है।
यह सनसनीखेज वाकया सल्ट क्षेत्र के अतिदुर्गम ग्राम बसौली का है। बताते हैं कि गांव के नर राम (46) का जमीन संबंधी मसले पर अपने छोटे भाई मदन राम से तकरार हो गई थी। मनमुटाव इतना बढ़ गया कि सगे भाई एक-दूसरे के खूने के प्यासे बन बैठे। मामला गरमाने पर मंगलवार की रात उनमें हाथापाई हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच लाठी-डंडे चल गए।
ग्रामीणों के अनुसार परिजनों ने बीचबचाव का प्रयास भी किया लेकिन दोनों इतने उग्र हो चुके थे कि कोई भी पास फटकने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इसी दरमियान मौका पाकर मदन राम ने बड़े भाई नरराम बेरहमी से लाठियां बरसानी शुरु कर दीं। बचाव की मुद्रा में आने के बावजूद मदन को भाई पर तरस नहीं आया। वह उसे तब तक पीटता रहा जब तक वह लहुलूहान होकर जमीन पर गिर न पड़ा।
डरे-सहमे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस व इमरजेंसी 108 सेवा को बुलवाया। घायल नरराम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल ले जाया गया। हालत गंभीर देख उसे रामनगर (नैनीताल) रेफर किया गया। बुधवार को तड़के करीब 4:00 बजे जख्मी नरराम ने दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। इधर आरोपी मदन की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा कि तहरीर के आधार पर ही मुकदमा कायम किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment