Saturday, 19 May 2012

अग्निकांड में गरीबों के सात आशियाने जले


रामनगर : पुराने लालढांग गांव में आग लग गई। इससे गरीबों के सात आशियाने जलकर राख हो गए। एसडीएम और नायब तहसीलदार ने मौका मुआयना कर अग्निकांड की जानकारी ली। हादसे में इन परिवारों का सारा सामान जलकर राख हो गया।
पुराने लालढांग में उर्वाराम उसके भाई दुर्गाराम व उनके चार पुत्रों एवं अन्य महिला तारा देवी की सटी हुई सात झोपडि़यां थी। गुरुवार की प्रात: ग्यारह बजे एक झोपड़ी में आग की लपटें उठने लगी। आग लगने पर झोपडि़यों में रह रहे सभी लोग बाहर आ गए। ग्रामीणों ने तत्काल अग्निशमन कर्मियों को भी इसकी सूचना दी। इस बीच ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नही मिली। इसके बाद पहुंचे दो अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस बीच झोपड़ियों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, जेवर उपकरण सब कुछ जलकर राख हो चुका था। सूचना पर एसडीएम अनूप कुमार नौटियाल और नायब तहसीलदार नंदन आर्य भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम नौटियाल ने बताया कि आग लगने से लगभग दस लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। पीडि़त परिवारों को सहायता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से आई चिंगारी से झोपडि़यां जली है।

No comments: