Wednesday, 26 September 2012


आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Sep 26, 01:08 am
हरिद्वार: उत्तरांचल राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी पंचायत ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी पंचायत की बैठक में प्रंातीय महामंत्री उमा देवी ने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया था। अब जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यकत्रियों की उपेक्षा कर रहे हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री आक्रोशित हैं। जल्द ही जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यकत्रियों के साथ उनकी मांगों के संबंध में वार्ता नहीं की तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आंदोलन करने को मजबूर होंगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रमुख मांगों में चार माह से लंबित मानदेय जल्दी देना। आंगनबाड़ी भवन किराया एक सप्ताह के अंदर देना और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अन्य विभागों का कार्य न लिया जाए शामिल हैं।

No comments: