Wednesday, 26 September 2012

कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर भाजपा का पलटवार


कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर भाजपा का पलटवार

Sep 26, 01:07 am
जागरण ब्यूरो, देहरादून: राज्य की बदहाल सड़कों पर अफसोस जाहिर कर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा के बयान पर प्रदेश भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा के चुनाव संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को कांग्रेस शासनकाल में उत्तराखंड आंदोलन के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर अफसोस जाहिर करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को टिहरी लोकसभा सीट के सांसद रहे विजय बहुगुणा से पूछना चाहिए कि राज्य को केंद्र से दिए जाने वाले चीनी, तेल, गेहूं आदि के कोटे में कटौती और औद्योगिक पैकेज को निरस्त क्यों किया गया। गैरोला ने कहा कि परियोजनाओं के लिए सहायता व आपदा राहत के प्रति केंद्र की उपेक्षा पर भी कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा को चिंता जतानी चाहिए।

No comments: