जागरण संवाददाता, रुड़की: गांव-गांव में सर्वे कर सरकारी योजनाओं की हकीकत अब छात्र जानेंगे। इससे छात्र गांव की परिस्थितियों से रू-ब-रू होंगे, वहीं ग्रामीणों की चुनौतियों को बारीकी से जान सकेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयेाजित हो रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्र गांवों का दौरा करेंगे।
मंगलवार को कन्हैया लाल पॉलीटेक्निक में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य संजय जैन ने किया। जिला समन्वयक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शिविर के पहले दिन स्वयंसेवियों को विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों को गांव में सरकारी योजनाओं, विकास कार्य, ग्राम पंचायतों के कार्य करने के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि छात्रों को गांव का दौरा कराया जाएगा, जिससे वह वहां की हकीकत जान सकेंगे। छात्र छह से 14 साल के बच्चों से शैक्षिक योग्यता जानेंगे। इस दौरान उन्हें पता चल सकेगा कि सरकार की योजना के तहत मिल रहे रुपयों से विकास हो रहा है या नहीं। इसके लिए घर-घर जाकर ग्रामीणों से मिला जाएगा। इस अभियान से पूर्व छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
बुधवार को ट्रायल के तौर पर स्वयंसेवी गांव में जाकर जानकारी जुटाएंगे। गुरुवार को रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली जाएगी। गलती होने पर सुधारा जाएगा, ताकि आखिरी दो दिनों में होने वाले सर्वे में गलती न हो। इस अवसर पर रविंद्र वर्मा, मनोज सैनी, अजीत, शुभम ठकराल, रविंद्र, दिपाली, अकांक्षा, अकरम आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment