जागरण संवाददाता, हरिद्वार: गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े तीन किसानों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनके समर्थन में पांच किसान क्रमिक अनशन पर बैठे। यूनियन ने जनपद में समर्थन जुटाने के लिए जनसंपर्क अभियान के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
चीनी मिलों की ओर से गन्ना मूल्य का भुगतान न होने से नाराज किसान पांच दिन से भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले आंदोलनरत हैं। ज्वालापुर स्थित सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय में किसानों ने डेरा जमा रखा है। पांच दिन से धरना प्रदर्शन के बाद किसानों ने अब आमरण अनशन शुरू कर दिया है। नूर हसन, सुमंत सिंह आर्य व चौधरी जगवीर सिंह अनशन पर हैं। यूनियन के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, रवींद्र, सत्यपाल दोसा, कपिल कुमार, राजेंद्र सिंह पहले दिन क्रमिक अनशन पर बैठे। यूनियन जनसमर्थन जुटाने के लिए जनपद भर में जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इसके लिए चार टीमें बनाई हैं। उन्होंने बताया कि बलजोर सिंह नारसन, हरेंद्र सिंह रुड़की व राजपाल भगवानपुर व जयपाल सिंह बहादरपुर जट, लालढांग, बहादराबाद, रामपाल लक्सर क्षेत्र में जनसंपर्क टीम का नेतृत्व करेंगे। किसानों ने चेताया कि गन्ना मूल्य भुगतान न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। एक अक्टूबर को होने वाली महापंचायत के बाद यूनियन ने बड़े आंदोलन की बात कही। इस दौरान जयपाल सिंह, वीरेंद्र राठी, मांगेराम, सुरेंद्र, राजपाल सिंह, ऋषिपाल, धूम सिंह, प्रदीप कुमार, धर्मेद्र कुमार, रमेश चौहान, डिल्लू, संसार सिंह, विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
99 वर्षीय किसान भी अनशन पर
हरिद्वार: गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर आमरण अनशन कर रहे तीन लोगों में 99 वर्षीय जगवीर सिंह भी हैं। यूनियन के जिला महामंत्री वीरेंद्र राठी ने बताया कि किसानों की फसल का पैसा न मिलने से जगवीर सिंह बेहद नाराज हैं।