Wednesday, 26 September 2012


जागरण संवाददाता, हरिद्वार: गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े तीन किसानों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनके समर्थन में पांच किसान क्रमिक अनशन पर बैठे। यूनियन ने जनपद में समर्थन जुटाने के लिए जनसंपर्क अभियान के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
चीनी मिलों की ओर से गन्ना मूल्य का भुगतान न होने से नाराज किसान पांच दिन से भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले आंदोलनरत हैं। ज्वालापुर स्थित सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय में किसानों ने डेरा जमा रखा है। पांच दिन से धरना प्रदर्शन के बाद किसानों ने अब आमरण अनशन शुरू कर दिया है। नूर हसन, सुमंत सिंह आर्य व चौधरी जगवीर सिंह अनशन पर हैं। यूनियन के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, रवींद्र, सत्यपाल दोसा, कपिल कुमार, राजेंद्र सिंह पहले दिन क्रमिक अनशन पर बैठे। यूनियन जनसमर्थन जुटाने के लिए जनपद भर में जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इसके लिए चार टीमें बनाई हैं। उन्होंने बताया कि बलजोर सिंह नारसन, हरेंद्र सिंह रुड़की व राजपाल भगवानपुर व जयपाल सिंह बहादरपुर जट, लालढांग, बहादराबाद, रामपाल लक्सर क्षेत्र में जनसंपर्क टीम का नेतृत्व करेंगे। किसानों ने चेताया कि गन्ना मूल्य भुगतान न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। एक अक्टूबर को होने वाली महापंचायत के बाद यूनियन ने बड़े आंदोलन की बात कही। इस दौरान जयपाल सिंह, वीरेंद्र राठी, मांगेराम, सुरेंद्र, राजपाल सिंह, ऋषिपाल, धूम सिंह, प्रदीप कुमार, धर्मेद्र कुमार, रमेश चौहान, डिल्लू, संसार सिंह, विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
99 वर्षीय किसान भी अनशन पर
हरिद्वार: गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर आमरण अनशन कर रहे तीन लोगों में 99 वर्षीय जगवीर सिंह भी हैं। यूनियन के जिला महामंत्री वीरेंद्र राठी ने बताया कि किसानों की फसल का पैसा न मिलने से जगवीर सिंह बेहद नाराज हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Sep 26, 01:08 am
हरिद्वार: उत्तरांचल राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी पंचायत ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी पंचायत की बैठक में प्रंातीय महामंत्री उमा देवी ने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया था। अब जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यकत्रियों की उपेक्षा कर रहे हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री आक्रोशित हैं। जल्द ही जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यकत्रियों के साथ उनकी मांगों के संबंध में वार्ता नहीं की तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आंदोलन करने को मजबूर होंगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रमुख मांगों में चार माह से लंबित मानदेय जल्दी देना। आंगनबाड़ी भवन किराया एक सप्ताह के अंदर देना और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अन्य विभागों का कार्य न लिया जाए शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, रुड़की: गांव-गांव में सर्वे कर सरकारी योजनाओं की हकीकत अब छात्र जानेंगे। इससे छात्र गांव की परिस्थितियों से रू-ब-रू होंगे, वहीं ग्रामीणों की चुनौतियों को बारीकी से जान सकेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयेाजित हो रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्र गांवों का दौरा करेंगे।
मंगलवार को कन्हैया लाल पॉलीटेक्निक में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य संजय जैन ने किया। जिला समन्वयक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शिविर के पहले दिन स्वयंसेवियों को विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों को गांव में सरकारी योजनाओं, विकास कार्य, ग्राम पंचायतों के कार्य करने के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि छात्रों को गांव का दौरा कराया जाएगा, जिससे वह वहां की हकीकत जान सकेंगे। छात्र छह से 14 साल के बच्चों से शैक्षिक योग्यता जानेंगे। इस दौरान उन्हें पता चल सकेगा कि सरकार की योजना के तहत मिल रहे रुपयों से विकास हो रहा है या नहीं। इसके लिए घर-घर जाकर ग्रामीणों से मिला जाएगा। इस अभियान से पूर्व छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
बुधवार को ट्रायल के तौर पर स्वयंसेवी गांव में जाकर जानकारी जुटाएंगे। गुरुवार को रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली जाएगी। गलती होने पर सुधारा जाएगा, ताकि आखिरी दो दिनों में होने वाले सर्वे में गलती न हो। इस अवसर पर रविंद्र वर्मा, मनोज सैनी, अजीत, शुभम ठकराल, रविंद्र, दिपाली, अकांक्षा, अकरम आदि मौजूद थे।

गरुड़ (बागेश्वर): कानूनगो जमुना दत्त पंत व पेशकार सीएस भंडारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी है। कांग्रेस के आंदोलन को व्यापार संघ व बार एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है। तहसील मुख्यालय पर चलाए जा...
बागेश्वर : शिक्षकों की समस्याओं के निदान की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री बलवंत कालाकोटी ने खंड कार्यालय में धरना दिया। कालाकोटी ने कहा अन्य विद्यालयों में पठन पाठन बाधित न हो इसके लिए उन्होंने अकेले धरना दिया अगर मांग न मानी...
जाका,बागेश्वर : जनपद में हिंदी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर प्रतियोगिताएं व गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिंदी भाषा के संरक्षण के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इस पर गंभीरता से कार्य करना...
बागेश्वर : जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व व्यवसायी राजेंद्र जोशी का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है। वह 53 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को बागेश्वर के सरयू गोमती तट पर किया जाएगा। बागेश्वर युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व...
जाका, बागेश्वर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में छात्रसंघ चुनावों के लिए प्रचार प्रारम्भ हो गया है। छात्रसंघ के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा लिंगदोह समिति की सिफारिशों का उल्लंघन किया जा रहा है। इधर छात्रसंघ प्रत्याशियों द्वारा...
जागरण कार्यालय, बागेश्वर : जिला फुटबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्व गिरधारी लाल साह मैमोरियल विद्यालयी अंडर 14 फुटबाल प्रतियोगिता में नेशनल मिशन हाईस्कूल की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में वह विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज की टीम...
जागरण कार्यालय, बागेश्वर : 19 वर्ष पूर्व कर्मी में दैवीय आपदा से प्रभावितों ने एक बार फिर विस्थापन की मांग की है। कहा है कि अगर प्रशासन ने 15 दिन के भीतर उन्हें विस्थापित नहंी किया तो वे जिलाधिकारी कार्यालय में आंदोलन प्रारम्भ कर देंगे। उन्होंने...
जागरण कार्यालय, बागेश्वर : श्यामाप्रसाद मुखर्जी विद्यालय के मामले में बीईओ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में बीईओ ने कहा है कि विद्यालय में मैट्रन समेत कुछ अन्य पदों पर बिना जिलाधिकारी के अनुमोदन के ही तैनाती कर दी...
बागेश्वर : बहुजन समाज पार्टी की यहां सम्पन्न बैठक में वक्ताओं ने जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में निर्माण कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि आपदाग्रस्त इलाकों में खाद्यान्न की किल्लत बनी हुई है। वक्ताओं ने पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था बहाल...
जाका, चम्पावत : स्थानीय महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम के पुनर्मूल्यांकन को लेकर क्रमिक अनशन दूसरे रोज भी जारी रहा। बुधवार को एक दर्जन छात्र छात्राएं अनशन पर बैठे जबकि अन्य ने समर्थन में धरना दिया। इस बारे में अभी तक...
जाका, बागेश्वर : कोयला घोटाले के विरोध में यूथ अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को महाविद्यालय सहित शिक्षण संस्थान बंद करा दिए। आंदोलन को अभाविप ने भी समर्थन दिया। वाइएसी व अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोयला घोटाला सहित विभिन्न घोटालों...
जाका,बागेश्वर: राजकीय इंटर कालेज काफलीगैर में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावकों का धरना आज भी जारी रहा। अभिभावकों ने बुधवार को अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग पर चक्का जाम का निर्णय लिया है। इधर कपकोट के विधायक ललित फस्र्वाण ने आंदोलन...
जाका, बागेश्वर : बागेश्वर स्पोर्टस सोसाइटी के तत्वाधान में स्व मथुरा सिंह रावल मैमोरियल राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब उत्तराखंड पुलिस ने जीता है। खिताबी मुकाबले में चंपावत को 1-0 से पराजित किया। नुमाइश मैदान में खेले गये कड़े...
जाका,बागेश्वर : यूथ अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने कोयले घोटाले के दोषियों को सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर मंगलवार को सभी विद्यालय बंद कराने का निर्णय लिया है। जिला संयोजक...
जाका, बागेश्वर : शुक्रवार की रात तहसील रोड में एंजेल ब्रोकिंग कार्यालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस को काई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस अंधेरे में हाथ पांव मार रही है तथा चोर बेखौफ घूम रहे हैं। शुक्रवार की रात तहसील रोड स्थित...
जाका, बागेश्वर : नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें न तो नियुक्ति प्रदान की जा रही है और नहीं टीईटी में शामिल किया जा रहा है। ...
जाका, बागेश्वर : जिले में पुलिस की लापरवाह कार्यशैली का चोर जमकर फायदा उठा रहे हैं। कलक्ट्रेट व तहसील मुख्यालय की कुछ ही दूरी पर एंजेल ब्रोकिंग कार्यालय में शुक्रवार की रात बेखौफ चोरों ने ताला तोड़कर नकदी सहित कंप्यूटर, लेपटाप व एलसीडी टीवी चुरा...
जाका, बागेश्वर : वर्ष 2004 से जिले में चल रही आजीविका सुधार परियोजना की सफलता पर सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि 2 करोड़ खर्चने के बाद भी गांवों में न तो लोगों की आजीविका में सुधार हुआ है और नहीं पलायन पर रोक लग पायी है। ऐसे में सवाल उठ रहे...
बागेश्वर: विकास खंड के धारी गांव निवासी महिला की सर्पदंश से मौत हो गयी है। धारी निवासी महिला खिमुली देवी (52)पत्नी स्व पूरन सिंह शुक्रवार की दोपहर घर के समीप ही दिवार में बैठी थीं तभी सांप ने उन्हें काट लिया। ग्रामीणों ने तुरंत महिला को जिला...
जाका, बागेश्वर : उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की 21 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण व आरक्षण के विरोध में शिक्षकों व कर्मचारियों की हड़ताल से विभागों का कामकाज प्रभावित हो गया है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ...

चम्पावत/ लोहाघाट : जिलाधिकारी श्रीधर बाबू अददांकी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी दीप्ति सिंह व एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने चम्पावत व लोहाघाट में सीएचसी व पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस बीच हड़ताल की घोषणा के बावजूद सरकारी अस्पताल, आइडीएसपी में अधिकारी...
चम्पावत : चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर जनपद भर के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने बुधवार से कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया है। वर्ष 2006 से छठे वेतनमान और एसीपी का लाभ देने की मांग को लेकर संघर्षरत कर्मियों ने कहा कि जब तक...
जाका, चम्पावत : उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ द्वारा छह सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार से 9 सितंबर तक सांसद, विधायकों का घेराव कर सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। महासंघ की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। बुधवार को लोहाघाट में चम्पावत...
चम्पावत : पदोन्नति में आरक्षण का विरोध कर रहे अधिकारी कर्मचारी शिक्षक मोर्चे का आंदोलन जारी है। केंद्र सरकार द्वारा आरक्षण को लेकर बिल लाए जाने के प्रस्ताव से वह खौल उठे हैं। उन्होंने अब करो या मरो का नारा देते हुए आंदोलन तेज करने का एलान किया...
जाका, टनकपुर : राजकीय महाविद्यालय परिसर में बुधवार को एकाएक विशालकाय नागिन के आ जाने से अफरा तफरी मच गई। बाद में वन विभाग की टीम ने कालेज पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद नागिन को पकड़ा और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया। बुधवार को अपराह्न करीब तीन...
जाका, चम्पावत : प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सर्व शिक्षा अभियान में व्यायाम शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। उन्होंने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अविलंब इस मामले में जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया। इस मसले पर डीएम ने सीईओ से जबाब मांगा...
जाका, चम्पावत : बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम के पुनर्मूल्यांकन को लेकर चम्पावत के छात्र नेताओं ने बुधवार को नैनीताल में कुलसचिव से वार्ता की। कुलसचिव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि पहले बीस विद्यार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्न मूल्यांकन...
जाका, लोहाघाट : विशुंग के कर्णकरायत में स्वामी विवेकानंद मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक पूरन फत्र्याल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा इस...
जाका, चम्पावत : जिले में जंगल से होकर दूरस्थ गांवों को आपूर्ति करने वाली बिजली लाइनों में बरसात के बीच पेड़ गिरने का क्रम जारी है। मंगलवार तड़के सूखीढांग क्षेत्र को जोड़ने वाली लाइन में झालाकुड़ी के पास पेड़ गिरने से करीब छह घंटे आपूर्ति बाधित रही।...
जाका, चम्पावत/टनकपुर : तहसील में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में पीएमजीएसवाइ के अंर्तगत पुनेठी-ढकना मोटर मार्ग निर्माण में प्रभावितों को अभी तक मुआवजा न मिलने, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन आदि की समस्या छाई रही। इस बीच नौ शिकायतें और...
जाका, लोहाघाट : सोमवार को घाट के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मैक्स जीप में सवार एक यात्री की मौत हो गई। यात्री बाराकोट विकासखंड के चौमेल क्षेत्र का निवासी था। वह अल्मोड़ा से लोहाघाट की ओर लौट रहा था। जानकारी के मुताबिक बाराकोट विकास...
लोहाघाट : राजकीय जूहा फोर्ती में कार्यरत सहायक अध्यापिका सुशीला चौबे को साहित्य लेखन एवं राष्ट्रभाषा से राष्ट्रीय एकीकरण में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए गौरव मानद उपाधि सम्मान के लिए चुना गया है। यह सम्मान उन्हें अखिल भारतीय हिंदी सेवी संस्थान...
चम्पावत : कोयला घोटाले में आरोपित केंद्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षण संस्थाओं में तालाबंदी कर अपने आक्रोश का इजहार किया। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। राष्ट्रीय आह्वान पर जिला...
जाका, लोहाघाट : नगर से लगी ग्राम सभा पाटन में आयोजित मातृ सम्मेलन में शिशुओं के सर्वागीर्ण विकास के लिए माताओं से उनके खाना पान रहन सहन का उचित ध्यान देने सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रकांत पाटनी ने...
लोहाघाट : 1 से 7 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत सोमवार को बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आंगनबाड़ी केंद्र मीना बाजार में राष्ट्रीय पोषण दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों के पोषण, टीकाकरण, गर्भावस्था...
लोहाघाट : इन दिनों नगर से लगी ग्राम सभा प्रेमनगर पाटन में असामाजिक तत्वों का आतंक बना है। पिछले कई दिनों से यहा कुछ लोग रात को उत्पात मचाकर लोगों आतंकित कर रहे है। असामाजिक तत्वों द्वारा घरों की छतों पर पथराव के अलावा छतों पर टांगे कपड़ों को फाड़...
लोहाघाट : कोली ढेक के बंगाली चौड़ मैदान पर चल रही अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच ढेक इलेवन ने जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। उसने पेनाल्टी शूट से देव इलेवन को 1 गोल से पराजित किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं...
जाका, चम्पावत : स्थानीय महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम को लेकर आक्रोशित विद्यार्थियों ने पुर्न मूल्यांकन की मांग तेज कर दी है। उन्होंने क्रमिक अनशन शुरू करते हुए प्राचार्य का घेराव किया। पहले रोज एक दर्जन विद्यार्थी क्रमिक अनशन...
जाका, टनकपुर : श्यामलाताल झील में डूबे छात्र का पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है वह पिकनिक मनाने में दो पुलिस कर्मियों समेत कुल पांच साथियों के साथ श्यामलाताल गया था। इस हादसे से छात्र के घर पर कोहराम मचा है।...

जागरण ब्यूरो, देहरादून बहुगुणा सरकार के लिए नाक का सवाल बनी टिहरी संसदीय सीट पर वर्चस्व बरकरार रखने को कांग्रेस और उसे चुनौती दे रही भाजपा ने वोटबैंक वाले नेताओं खास फोकस किया है। बदली रणनीति के तहत संसदीय सीट की जिन विधानसभा सीटों में...
जागरण ब्यूरो, देहरादून भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोहरकांत ध्यानी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि वह एक कुशल संगठनकर्ता ही नहीं बल्कि प्रखर विचारक भी थे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पं. दीनदयाल...
जागरण ब्यूरो, देहरादून टिहरी लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने जिला प्रभारी व बूथ प्रभारियों की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव संयोजक ज्योति गैरोला द्वारा घोषित जिला बूथ प्रभारियों की सूची के मुताबिक लाखीराम जोशी टिहरी, सूरतराम नौटियाल...
जागरण ब्यूरो, देहरादून: मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआइ व डीजल के दाम में वृद्धि पर चौतरफा घिरी यूपीए सरकार के लिए संकटमोचक बने सपा प्रमुख मुलायम सिंह केंद्र सरकार को आंख दिखाने से भी नहीं चूक रहे, मगर उत्तराखंड में बहुगुणा सरकार में शामिल...
जागरण ब्यूरो, देहरादून उत्तरकाशी जिले में वरुणावत पर्वत ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट अब फिर रफ्तार पकड़ेगा। इससे भूस्खलन के खतरे की जद में रहे रहे तकरीबन 33 परिवारों और स्थानीय आबादी को राहत मिलेगी। केंद्र सरकार ने लंबे अरसे से रुके पड़े इस प्रोजेक्ट...
सुभाष भट्ट, देहरादून राज्य गठन के करीब बारह साल बाद भी चिकित्सकों की भारी कमी को पूरा करने में नाकाम रही सरकार अब स्वास्थ्य सेवाओं को प्राइवेट हाथों में सौंपने जा रही है। इस कड़ी में 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जल्द पब्लिक प्राइवेट...
जागरण ब्यूरो, देहरादून सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत भाजपा ने काशीपुर व हल्द्वानी के लिए जिला चुनाव अधिकारियों व मंडल चुनाव अधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रमुख उर्बादत्त भट्ट के मुताबिक काशीपुर...
जागरण प्रतिनिधि, डोईवाला : लच्छीवाला रेंज के जंगल में कटे साल के पेड़ की पड़ताल में जुटी विभाग की टीम ने नकरौंदा स्थित एक कारपेंटर के घर से साल की 48 डाटें बरामद की हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह लच्छीवाला रेंज कार्यालय को...
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : तीर्थनगरी के व्यापारी संजीव गोयल पर हमला करने वाले आरोपियों की 18 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने पर व्यापारी आक्रोशित हैं। व्यापार मंडल के सदस्यों ने एसएसपी से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। ...
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : तीर्थनगरी व आसपास क्षेत्र में इन दिनों गणेश महोत्सव की धूम है। संगठनों और धार्मिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित गणेश महोत्सव में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना और भजन कीर्तन किया गया। गणेश महोत्सव समिति...
जागरण प्रतिनिधि, ऋषिकेश : नीलकंठ मंदिर अधिग्रहण की मांग को लेकर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी इंद्रदत्त शर्मा आज से लक्ष्मणझूला स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अनशन शुरू करेंगे। उनकी इस मांग पर कई आश्रमों ने समर्थन दिया है। ...
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : हलवाई का काम करने वाला एक व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक खदरी श्यामपुर निवासी 36 वर्षीय विजय सिंह रावत उर्फ बिज्जू हलवाई का काम करता है।...
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : नगर उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्साधीक्षक से मुलाकात कर मरीजों को बाजार की बजाय चिकित्सालय से ही दवा उपलब्ध कराने की मांग की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष कोहली के नेतृत्व में...
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के आवास में हुई चोरी के मामले में अब एसटीएफ पुलिस की मदद में जुट गई है। सात दिन बाद विधायक ने पुलिस को चोरी गए सामान व नगदी का विवरण उपलब्ध कराया है। बीती 18 सितंबर को विधायक...
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : वनवासी अधिनियम-2006 लागू करने सहित अन्य मांग को लेकर आंदोलनरत कुनाऊं के ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशनकारियों का हाल जानने शासन व प्रशासन को कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा। वनवासी...
जागरण प्रतिनिधि, डोईवाला : दूधली क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने घनी आबादी में घुस कर ग्रामीणों की धान व गन्ने की फसल को रौंद डाला। हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के सायरन व मशाल का इस्तेमाल किया। स्थानीय...
जागरण प्रतिनिधि, डोईवाला : क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने रानीपोखरी न्याय पंचायत क्षेत्र के भोगपुर, दाबड़ा, कौडसी, लिस्ट्राबाद आदि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। रानीपोखरी न्याय पंचायत...
जागरण प्रतिनिधि, ऋषिकेश : परमार्थ निकेतन में एक सप्ताह से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कथा व्यास डॉ. श्याम सुंदर पाराशर शास्त्री ने भागवत कथा को जीवन का अभिनव अनुभव बताया। परमार्थ निकेतन गंगा तट पर श्रद्धालुओं को भक्ति..

कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर भाजपा का पलटवार


कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर भाजपा का पलटवार

Sep 26, 01:07 am
जागरण ब्यूरो, देहरादून: राज्य की बदहाल सड़कों पर अफसोस जाहिर कर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा के बयान पर प्रदेश भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा के चुनाव संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को कांग्रेस शासनकाल में उत्तराखंड आंदोलन के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर अफसोस जाहिर करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को टिहरी लोकसभा सीट के सांसद रहे विजय बहुगुणा से पूछना चाहिए कि राज्य को केंद्र से दिए जाने वाले चीनी, तेल, गेहूं आदि के कोटे में कटौती और औद्योगिक पैकेज को निरस्त क्यों किया गया। गैरोला ने कहा कि परियोजनाओं के लिए सहायता व आपदा राहत के प्रति केंद्र की उपेक्षा पर भी कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा को चिंता जतानी चाहिए।