ट्रैवलिंग के दौरान भी स्टाइलिश दिखने का ट्रेंड हमारे यहां जोरों पर है। तभी तो रिजॉर्ट वेयर ने भी अपनी खास जगह बना ली है। जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट्स की राय:
कूल क्लाइमेट में जैकेट, स्कार्व्स और लाइट स्वेटर तो बीच ब्रेक में रिजॉर्ट वेयर ऐंड एक्सेसरीज का चलन अब इंडिया में खूब देखा जा रहा है। हालांकि, आज भी कंफर्टेबल ड्रेसेज ही ट्रैवल में पसंद किए जाते हैं। हां, इनमें थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होकर आप चिक लुक देंगे।
फैब्रिक सिलेक्शन
नायलॉन, लाइक्रा और स्पैंडेक्स जैसे फैब्रिक वाली ड्रेसेज पैक करें। ये रिंकल-फ्री रहते हैं और स्मार्ट लुक देते हैं। ब्राइट कलर में फिटेड फुल स्लीव टी-शर्ट के साथ स्मार्ट स्टोल्स और स्कार्व्स पैक करें। यही नहीं, लेदर जैकेट के साथ फंकी स्कार्फ मेन को भी सूट करते हैं। बीच या पूल पर जाने का प्रोग्राम हो तो, एक सैरोंग जरूर कैरी करें। कॉकटेल के दौरान आप इसे टैंक टॉप के साथ पहन सकती हैं। बहुत लाइट ट्रैवल करने के फिराक में न रहें। कुछ एक्स्ट्रा आउटफिट अपने साथ रखें, इनकी जरूरत पड़ती रहती है।
कलर ट्रेंड
ब्लैक, खाकी और डेनिम तो हर सीजन में आइडियल कलर होते हैं, लेकिन आप रेड और ऑरेंज जैसे कलर्स भी ट्राई कर सकते हैं। एक ब्लैक ड्रेस पैक करना न भूलें, क्योंकि ये हर अकेजन पर काम आ जाती है। और हां, बेसिक कलर्स प्रायॉरिटी दें। खासकर ऐसे कलर, जो फोटोग्राफी में खूबसूरत दिखें।
एक्सेसरीज
निटेड ड्रेस के साथ टाइट्स , फ्लैट्स , स्कार्फ और ब्लेजर आपको अलग हटकर स्टेटमेंट देंगे। लेदर बैग्स की जगहकैनवास बैग रखें। वैसे , क्रॉस - बॉडी बैग सेफ भी रहती है और कूल भी लगती है। क्यूट सा आई - मास्क रखें।सनग्लासेज के साथ ब्रॉड बैंगल्स , फंकी प्रिंट वली ड्रेस तो हर सीजन में पसंद की जाती है। वैसे , इन दिनों कैप्रीजके साथ , फ्लिप फ्लॉप्स , फ्रिल्स वाली स्लीवलेस ड्रेस और फ्लोरल हेडबैंड्स भी खूब पसंद की जा रही हैं।
क्या न करें
ट्रैवल के दौरान स्लोगन वाले टीशर्ट न पहनें। लोगो वाले या फ्लैशी डिजाइनर टीशर्ट आपको अलग से टूरिस्ट लुकदेते हैं , इसलिए इनसे बचने की कोशिश करें। अगर टैंक ड्रेस पहन रही हैं , तो उसके साथ ब्लैक शॉल रखना नभूलें।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
फैशन डिजाइनर शीना के मुताबिक , इन दिनों मैक्सी ड्रेस और मैचिंग अंब्रेला के ट्रेंड को ट्रैवलिंग के दौरान स्टाइलस्टेटमेंट बनाने का खासा चलन है। स्टाइलिश लाउंज पैंट्स या लेगिंग्स के स्ट्रेची पेयर रखें। इनके साथओवरसाइज्ड कार्डिगन और एंकल बूट्स आपको चिक लुक देंगे।
एक्सपर्ट्स की मानें तो , वैकेशन के दौरान ब्लैक ऐंड ब्राउन जैकेट को किनारे कर डालें। इनकी जगह पर सिल्क यासाटिन वाली स्टाइलिश जैकेट वेयर करें। गर्ल्स के लिए वेस्ट पर डटेलिंग वाली फिटेड जैकेट इन दिनों इंटनैशनलफैशन में खूब पसंद की जा रही है।
No comments:
Post a Comment